10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झुलसने से विवाहिता की मौत पिता ने लगाया हत्या का आरोप

मोहनपुर: थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव में संदेहास्पद स्थिति में आग में झुलसने से गीता देवी (19 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर, मृतका के पिता ने बेटी को जलाकर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन […]

मोहनपुर: थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव में संदेहास्पद स्थिति में आग में झुलसने से गीता देवी (19 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इधर, मृतका के पिता ने बेटी को जलाकर मारने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
घटना के संबंध में थाना क्षेत्र के बिचगढ़ा गांव निवासी मृतका के पिता राखी महतो ने बताया कि हम पति-पत्नी सोमवार को रक्षाबंधन पर्व पर बेटी को मायके ले जाने के लिए आमगाछी आये थे. इस दौरान ससुराल के लोगों ने मेरी बेटी के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे. उन्होंने मुझे अपनी बेटी को अपने घर नहीं ले जाने दिया. फिर हम दोनों पति-पत्नी सोमवार को ही घर चले गये. मंगलवार को दोपहर में मेरी बेटी के गांव से फोन पर सूचना मिली कि तुम्हारी बेटी को आग से जलाकर मार दिया गया है. इसके बाद परिवार के सभी लोग आमगाछी पहुंची. यहां देखा की मेरी बेटी की आग से जलकर मौत हो गयी. उन्होंने आरोप लगाया कि मेरी बेटी को जलाकर मार डाला गया है. समाचार लिखे जाने तक थाना में किसी प्रकार का आवदेन नहीं दिया गया था. इधर, घटना की सूचना मिलने पर मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार, एएसआई कौशलेंद्र कुमार, अजय कुमार बर्मा आदि घटनास्थल पर पहुंचे तथा मामले की छानबीन की.
थाना प्रभारी ने कहा
मोहनपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. छानबीन जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें