10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आस्था: मंडल कारा के कैदियों ने बनाया, मंडल कारा से एक साथ निकले दो पुष्प मुकुट

देवघर: सावन पूर्णिमा के अवसर पर देवघर मंडल कारा में बंदियों द्वारा एक साथ दो पुष्प मुकुट तैयार किया गया. इसमें से एक पुष्प मुकुट शृंगार पूजा के लिए बाबा बैद्यनाथ मंदिर व दूसरा बाबा बासुकिनाथ मंदिर भेजा गया. यह परंपरा दशकों से से चली आ रही है. बाबा बासुकिनाथ पर अर्पण के लिए कारा […]

देवघर: सावन पूर्णिमा के अवसर पर देवघर मंडल कारा में बंदियों द्वारा एक साथ दो पुष्प मुकुट तैयार किया गया. इसमें से एक पुष्प मुकुट शृंगार पूजा के लिए बाबा बैद्यनाथ मंदिर व दूसरा बाबा बासुकिनाथ मंदिर भेजा गया. यह परंपरा दशकों से से चली आ रही है. बाबा बासुकिनाथ पर अर्पण के लिए कारा परिसर स्थित बाबा शृंगार मंदिर से खुद कारा अधीक्षक सत्येंद्र चौधरी कंधे पर पुष्प मुकुट लेकर निकाले और वाहन द्वारा कारा प्रतिनिधि के साथ बासुकिनाथ भेजा.
बाबा बैद्यनाथ के शृंगार पूजा के पूर्व बंदियों द्वारा तैयार पुष्प मुकुट एसडीओ सुधीर गुप्ता, एसडीपीओ दीपक कुमार पांडेय व नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद उपाध्याय कारा परिसर से लेकर मंदिर गये. उनके साथ कारा के डॉ राजमणि प्रसाद व अन्य मौजूद थे. बताते चलें कि वर्ष भर में सावन पूर्णिमा के दिन ही कारा के बंदी एक साथ दो पुष्प मुकुट तैयार करते हैं. इन पुष्प मुकुट से ही बाबा बैद्यनाथ व बाबा बासुकिनाथ का शृंगार किया जाता है. वहीं सालों भर कारा के बंदियों द्वारा तैयार पुष्प मुकुट से ही बाबा बैद्यनाथ की शृंगार पूजा होती है.
अनाथ बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित
इससे पहले एसपी ए विजयालक्ष्मी ने लोहिया विकलांग सेवा समिति द्वारा संचालित नेत्रहीन विद्यालय चांदडीह व मूकबधिर विद्यालय चांदडीह के छात्र-छात्राओं तथा नारायण सेवा आश्रम के अनाथ बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री, बैग व अंग वस्त्र का वितरण किया. इस अवसर पर बाबा शृंगार समिति मंडल कारा के सौजन्य से नारायण सेवा आश्रम के संचालक हरेराम पांडेय को एसपी के हाथों इनवर्टर की बैटरी भी दिलाया गया. वहीं कुष्ठाश्रम के कुष्ठ मरीजों के लिए भी इनवर्टर दिया गया. कार्यक्रम में मूक बधिर व नेत्रहीन स्कूल के रिसोर्स शिक्षक नरेंद्र कुमार, शशि शेखर, इकराम सिंह, चुनचुन कुमार, राजेश कुमार, निदेशक प्रशासन कारा निरीक्षणालय राकेश रोशन, प्रोवेशन अधिकारी दीपक कुमार मालवीय, कारा के शिक्षक सुधांशु, कारा के प्रधान लिपिक मनोज कुमार गुप्ता, दयानंद राय, भुदेव राय, नंदू व अरुण समेत अन्य कारा कर्मी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें