23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तनाव : गांव पुलिस छावनी में तब्दील, दंडाधिकारी व पुलिस अधिकारी कर रहे कैंप, धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक सामान फेंका

मधुपुर/करौं: करौं थाना क्षेत्र के नावाडीह में एक धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्वों ने आपत्तिजनक सामान फेंक कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. मामले में चार लोगों को नामजद किया गया है. जिनमें से दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. घटना […]

मधुपुर/करौं: करौं थाना क्षेत्र के नावाडीह में एक धार्मिक स्थल पर असामाजिक तत्वों ने आपत्तिजनक सामान फेंक कर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. मामले में चार लोगों को नामजद किया गया है. जिनमें से दो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओ कुंदन कुमार व एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिकारी वहां पहुंचे. अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ गांव में घंटों कैंप किया. बताया जाता है कि रविवार की सुबह कुछ लोगों ने सड़क किनारे स्थित धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक सामान देखा. इसके बाद सैकड़ों लोग जमा हो गये. इसके बाद महिलाओं के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण लाठी, डंडे हाथ में लेकर वाहनों को क्षति ग्रस्त करने के लिए दौड़े. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.

तत्काल प्रशासन ने सभी वाहनों को मौके से हटवा कर दो किलोमीटर दूर लगवा दिया. पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी, करौं सीओ अखिलेश कुमार, मधुपुर सीओ संतोष कुमार सिंह, इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार, पालोजोरी पुलिस निरीक्षक बीके सिंह, सारठ थाना प्रभारी एनडी राय, पालोजोरी थाना प्रभारी नवीन कुमार, मारगोमुंडा थाना प्रभारी असीम कमल टोपनो, चितरा थाना प्रभारी व करौं के अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया. इसके बाद धार्मिक स्थल से आपत्तिजनक सामान हटाया गया. जिला मुख्यालय से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. वहीं विशेष शाखा के प्रभारी डीएसपी शिवाजी सिंह, एसआइ रामचंद्र सिंह आदि ने भी पहुंच कर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है.

उधर, इस मामले में मो अख्तर व अन्य के बयान पर संदेह के आधार पर चार लोगों को आरोपित बनाते हुए मामला दर्ज कराया गया है. घटना में धोबाना के मंतोष यादव, बाजो यादव, अंग्रेज यादव व चौकीदार गोपाल तुरी पर आपत्तिजनक सामान फेंकने की आशंका व्यक्त की गयी है. करौं थाना पुलिस ने चौकीदार गोपाल तुरी व बैद्यनाथ को हिरासत में लिया है. मामला शांत होने तक गांव में दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. साथ ही मधुपुर के कुछ संवेदनशील धार्मिक स्थलों के आसपास अधिकारियों व जवानो की प्रतिनियुक्ति की गयी है, जो विशेष कर रात को निगरानी करेंगे. एसडीओ कुंदन कुमार व एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने भी लोगों से मामले में सहयोग की अपील की है. प्रदेश के श्रम नियोजन मंत्री राज पलिवार घटना की जानकारी मिलने पर रविवार शाम को भितिया नावाडीह पहुंचे. वे ग्रामीणों से मिले और पूरे मामले के संबंध में जानकारी ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें