मधुपुर: रेलवे स्टेशन के उत्तर दिशा डाउन प्लेटफार्म साइड का टिकट घर विगत पांच दिनों से बंद है. टिकट घर बंद रहने से रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
इस टिकट घर से प्रतिदिन हजारो यात्री टिकट लेकर यात्रा करते हैं. लेकिन टिकट कांउटर बंद रहने से पटवाबाद, गड़िया, सलैया, पसिया, पाथरोल, लालगढ़, भेड़वा, तिलैयाटांड़, बेलपाड़ा, खलासी मोहल्ला, चांदमारी समेत कई गांवों के ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. यात्रियों को पैदल ऊपरी पुल पार कर दूसरी छोर पर स्थित टिकट घर से टिकट लेना पड़ता है. जिस कारण कई यात्रियों को ट्रेन छूट जाती है. टिकट घर बंद रहने से यात्रियों में आक्रोश व्याप्त है.
क्या कहते हैं पीआरओ
आसनसोल मंडल के पीआरओ रूपेन मित्रा ने बताया कि टिकट घर पर महिला कर्मी की ड्यूटी है. वर्तमान में वह बीमार है. श्रावणी मेले में रेल कर्मी को लगाये जाने से कर्मियों की कमी है. मेला समाप्ति के बाद स्थिति सामान्य होगी. सोमवार से टिकट कांउटर खुल सकता है.