देवघर : जिले के सरकारी प्लस टू स्कूल सहित 29 राजकीयकृत उच्च विद्यालय व पांच प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन मद का 8 करोड 13 लाख 64 हजार 443 रूपये रिलीज किया गया. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्लस टू स्कूलों के शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए 70 लाख 69 हजार 798 रूपये रिलीज किया गया है. इस राशि से जुलाई एवं अगस्त महीने का वेतन भुगतान किया जायेगा.
हाइस्कूलों के लिए रिलीज किये गये 7 करोड़ 42 लाख 94 हजार 645 रूपये शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के वेतन मद में दिया गया है. इस राशि से चालू माह जुलाई से जनवरी 2018 तक का वेतन भुगतान किया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय देवघर द्वारा जारी पत्र के माध्यम से निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया है.