20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजीवीए का लिया जायजा इ क्लास की ली जानकारी

सारवां: प्रशिक्षु आइएएस कर्ण सत्यार्थी व डीएसइ सीवी सिंह सोमवार को सारवां कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचे. उन्होंने स्कूल की स्थिति के साथ शैक्षणिक कार्यक्रम का जायजा लिया. उन्होंने वर्ग कक्ष का जायजा लिया व पठन पाठन से संबंधित जानकारी वार्डन इंदिरा मिश्रा से ली. इस अवसर पर इ-क्लास से ऑनलाइन पठन-पाठन व्यवस्था को […]

सारवां: प्रशिक्षु आइएएस कर्ण सत्यार्थी व डीएसइ सीवी सिंह सोमवार को सारवां कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पहुंचे. उन्होंने स्कूल की स्थिति के साथ शैक्षणिक कार्यक्रम का जायजा लिया. उन्होंने वर्ग कक्ष का जायजा लिया व पठन पाठन से संबंधित जानकारी वार्डन इंदिरा मिश्रा से ली.

इस अवसर पर इ-क्लास से ऑनलाइन पठन-पाठन व्यवस्था को जाना. उन्होंने छात्रावास, पुस्तकालय व जिम के अलावा स्कूल की संचिकाओं का अवलोकन किया. उन्होंने केजीए के नवनिर्मित छात्रावास के सामने पानी से लबालब तालाब को देख कर अविलंब इसकी घेराबंदी कराने को कहा. डीएसइ ने वार्डन से तालाब की सुरक्षा छात्राओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इससे खतरा हो सकता है. विद्यालय प्रांगण में जलजमाव को देख कर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि बरसात में जलजमाव से छात्राएं बीमार पड़ सकती हैं. तालाब पानी से भरा रहने के कारण दुर्घटना घट सकती है. तालाब का घेराव शीघ्र करायें.

डीएसइ ने कहा कि विद्यालय निधि से अगर समस्या का समाधान न हो तो बीडीओ से मिल कर जल जमाव के लिये प्रांगण में मिट्टी भराने के लिये वार्ता करने का निर्देश दिया. मौके पर वार्डेन इंदिरा मिश्रा, शिक्षिका बेबी कुमारी, रिक्ताचंद, लेखापाल सुमनलता शर्मा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें