देवीपुर: गुरुवार की शाम राशि कलेक्शन कर लौट रहे मधुपुर के केएस टेक्सटाइल्स दो कर्मियों के साथ लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. शुक्रवार को दर्ज मामले में अज्ञात को आरोपित बनाया गया है.
इससे पूर्व देर रात तक पुलिस छापेमारी करती रही पर कोई सफलता हाथ नहीं लगी. हालांकि पुलिस ने मधुपुर से दो युवक को भी संदेह के आधार पर हिरासत में लिया व दोनों कर्मियों से पहचान भी करायी गई. पहचान नहीं मिलने पर उन्हें छोड़ दिया गया. इधर, एसडीपीओ अनिमेश नैथानी से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि लूट के शिकार हुए दोनों कर्मी घटना की सही जानकारी नहीं दे पा रहे थे. पूछने पर बार बार अपना बयान बदल रहे थे. घटना को जिस प्रकार अंजाम दिया गया उससे लगता है इसकी पूर्व से योजना बनाई गयी थी.
कैसे हुई लूट
बताया जाता है कि केएस टेक्सटाइल्स के दोनों कर्मी परेश कुमार रमानी व अजय यादव दिन-भर का कलेक्शन कर बाइक से शाम को मधुपुर लौट रहे थे. इसी दौरान देवीपुर थानांतर्गत पिछड़ीबाद कलवर्ट के समीप पहले से घात लगाये दो अपराधियों ने रस्सी लगा कर उन्हें रोका. जबकि हरवे हथियार से लैस तीसरे अपराधी ने दोनों को कब्जे में लेकर रुपये से भरा बैग व बाइक चला रहे अजय यादव को मोबाइल छीन लिया. दोंनो कर्मी ने इसकी जानकारी पहले अपने मालिक को फिर पुलिस को दी. सूचना पाते ही थाना प्रभारी महादेव सिंह तत्परता दिखाते हुए सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. जानकारी मिलते ही एसडीपीओ अनिमेष नैथानी, इंस्पेक्टर राम मनोहर शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया व दोनों कर्मियों से भी घटना की पूछताछ की.