20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारठ विधानसभा क्षेत्र में होगी निर्बाध बिजली की आपूर्ति

कृषि मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा चितरा : कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने दुमका, देवघर व जामताड़ा जिला के वरीय बिजली अधिकारियों के साथ चितरा स्थित अतिथिशाला में उच्च स्तरीय बैठक की. उन्होंने 31 अगस्त तक चितरा ग्रिड का काम पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि सारठ विधानसभा […]

कृषि मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा

चितरा : कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने दुमका, देवघर व जामताड़ा जिला के वरीय बिजली अधिकारियों के साथ चितरा स्थित अतिथिशाला में उच्च स्तरीय बैठक की. उन्होंने 31 अगस्त तक चितरा ग्रिड का काम पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि सारठ विधानसभा क्षेत्र में बिजली का जाल बिछाया जायेगा. क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी. चितरा में 132 मेगावाट क्षमता वाले पावर ग्रिड का निर्माण कराया जा रहा है. कोलियरी को 20 मेगावाट इसीएल के लिए दिया जायेगा.
50 मेगावाट शिमला, पालोजोरी व सारठ को दिया जायेगा. शेष बचे 62 मेगावाट बिजली आने वाले छह महीने में अगल-अलग सब-स्टेशनों को दी जायेगी. इसकी स्वीकृति भी मिल गयी है. उन्होंने कहा कि 1100 रेल पोल, तार, इंसुलेटर, एंगल आदि की भी स्वीकृति मिल गयी है. बिजली विभाग के एमडी राहुल पुरवार व जीएम से वार्ता की गयी. यह काम द्रुत गति से पूरा किया जायेगा. ग्रामीण बिजली बिल समय पर जमा करें. पालोजोरी में वर्ल्ड बैंक की सहायता से 100 करोड़ की लागत से 220 मेगावाट क्षमता वाले सुपरपावर ग्रिड का नर्मिाण कराया जायेगा. फिर उसे चितरा से भी जोड़ा जायेगा.
उन्होंने यह भी कहा कि इसके अतिरिक्त पांच पावर स्टेशन बनाये जायेंगे. यह पावर स्टेशन पालोजोरी के तरगढ़ा व रंगाटांढ, सारठ के पथरड्डा, नगरा अथवा सिकटिया एवं करमाटांढ़ के ताड़ाबहाल में बनाया जायेगा. दिसंबर से काम प्रारंभ कर दिया जायेगा. बिजली से वंचित गांवों में दीनदयाल ज्योति योजना के तहत बिजली पहुंचाया जायेगा. सारठ के 233 गांव के 364 टोला में, पालोजोरी के 172 गांव के 267 टोला व करमाटांड़ के 107 गांवों में बिजली पहुंचाया जायेगा.
कहा कि दिसंबर 17 तक उपरोक्त गांवों में बिजली पहुंचा दी जायेगी. इस अवसर पर जीएम ट्रांसमिशन के बी एन सिंह, जीएम संचरण राम उदगार महतो, एसी देवघर एन झा, एक्जिक्यूटिव देवघर शुभांकर झा, बीपी भगत के अलावे विधायक प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद राणा, नवल किशोर राय, सुदर्शन साह, सिंधु सिंह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें