कार्यक्रम . वर्क कांट्रेक्ट व जॉब वर्क पर जीएसटी की कार्यशाला
Advertisement
व्यापारियों ने ली जीएसटी के प्रावधानों की जानकारी
कार्यक्रम . वर्क कांट्रेक्ट व जॉब वर्क पर जीएसटी की कार्यशाला व्यवसायियों, वर्क कांट्रेक्ट व जॉब कार्ड का काम करने वालों को जीएसटी के प्रावधानों से कराया अवगत देवघर : केंद्रीय उत्पाद शुल्क व सेवा कर तथा वाणिज्य कर विभाग, देवघर अंचल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को कार्यशाला आयोजित की गयी. केंद्रीय उत्पाद शुल्क […]
व्यवसायियों, वर्क कांट्रेक्ट व जॉब कार्ड का काम करने वालों को जीएसटी के प्रावधानों से कराया अवगत
देवघर : केंद्रीय उत्पाद शुल्क व सेवा कर तथा वाणिज्य कर विभाग, देवघर अंचल के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को कार्यशाला आयोजित की गयी. केंद्रीय उत्पाद शुल्क कार्यालय के परिसर में यह कार्यशाला आयोजित हुई. इस दौरान वर्क कांट्रेक्ट, जॉब कार्ड का काम करने वालों व व्यापारियों को जीएसटी के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी. मौके पर अधीक्षक आलोक कुमार गुटगुटिया ने उक्त विषयों पर एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के जरिये जीएसटी के प्रोविजन के विषय में बताया. कहा कि यह वर्तमान प्रोविजन से अलग है
अौर सुविधा जनक भी है. इस बावत वाणिज्य कर विभाग के मास्टर ट्रेनर सह सीटीअो गालिब अंसारी ने बताया कि जीएसटी के अंतर्गत स्रोत पर कर की कटौती की गयी है. रजिस्ट्रेशन व रिटर्न भरने की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने ट्रांजिशनल प्रोविजन के विषय में व्यापारियों के प्रश्नों का जवाब दिया. मौके पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क के अधिकारी पीके शांडिल्य, इंस्पेक्टर चंद्रशेखर आजाद समेत देवघर चैंबर अॉफ कामर्स के अध्यक्ष विनय माहेश्वरी मंचासीन थे. वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त धीरजू हजाम, जयकरण प्रसाद, सपूत लाल मेहरा समेत अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे. जबकि देवघर चैंबर अॉफ कामर्स की अोर से विनय माहेश्वरी मंच पर आसीन थे. जबकि झारखंड फेडरेशन अॉफ चैंबर के प्रदीप बाजला, संरक्षक तारकेश्वर सिंह, चैंबर के महासचिव जीवन प्रकाश, विजय कौशिक, अशोक सर्राफ समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement