मधुपुर: टेकरा व चांदमारी मुहल्ले में इंस्पेक्टर इंचार्ज विनोद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर मधुपुर पुलिस ने साइबर क्राइम में संलिप्तता के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये चांदमारी निवासी मो इस्माइल एवं टेकरा निवासी मो सत्तार व मो सद्दाम पर लाखों की हेराफेरी का आरोप है. पूछताछ में पुलिस के समक्ष मो सत्तार ने खुलासा किया कि वे टेकरा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति के लिए खुलवाये गये बैंक खाते में भी लाखों रुपये मंगाये और उसकी निकासी भी की है.
मो सत्तार ने पुलिस को पुछताछ में बताया कि उसने लालच में आकर अपना एटीएम दो व्यक्तियों को दिया था. इधर साइबर अपराधियों ने चांदमारी स्थित एसबीआइ के एटीएम से अधिकतम सीमा 40 हजार की निकासी के बाद एटीएम के गार्ड मो इस्माइल को प्रलोभन देकर नेट बैंकिंग द्वारा उसके खाते में राशि हस्तांतरित कर दी और गार्ड के एटीएम से पैसे निकलवा लिये. जिसके एवज में गार्ड को भी कुछ रकम दिया गया. पुलिस तीनों आरोपितों से पूछताछ कर रही है.