यात्रियों ने रंगेहाथ महिला पॉकेटमार को पकड़ लिया. इस क्रम में उसके दो अन्य महिला साथी को भी यात्रियों ने पकड़ा. पॉकेटमारी करते महिलाओं के पकड़े जाने से ट्रेन में अफरातफरी मच गयी और उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गयी. घटना के बाद ट्रेन को जंजीर खींच कर रोक दिया. इसकी जानकारी यात्रियों ने गिरिडीह प्लेटफाॅर्म में तैनात रेल पुलिस को दी. साथ ही आरोपित तीनों महिलाओं को रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया. घटना के बाद गिरिडीह रेल पीपी के बयान पर तीनो आरोपित महिलाओं को नामजद करते हुए पॉकेटमारी का एक मामला मधुपुर रेल थाना में दर्ज कराया गया है. इन महिलाओं के साथ दो छोटी-छोटी बच्चियां भी थी.
पॉकेटमारी के आरोप में पकड़ी गयी महिलाओं की पहचान पश्चिम बंगाल के आसनसोल अंतर्गत जमुडिया निवासी साब्या वैद, जापानी वैद व पेप्सी वैद रूप में की गयी है. घटना के बाद पुलिस ने तीनों महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.