देवघर: नगर निगम के वार्ड नं 11 स्थित पुरनदाहा मुहल्ला में पेयजल की घोर किल्लत है. मुहल्ले के लोग बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं. इसकी शिकायत करते-करते थक गए. सिवाय आश्वासन का कुछ नहीं मिला है. इस संबंध में सहदेव प्रसाद मंडल ने बताया कि हमलोग ने पानी समस्या से निजात पाने के लिए पुराना कनेक्शन रहने के बाद भी नया कनेक्शन लेना पड़ा. फिर भी पानी नहीं मिल रहा है. मुहल्ले में पानी का कोई अन्य श्रोत नहीं है.
मुहल्ला का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. इससे कुआं व चापानल दोनों सुख गये हैं. पिछले 12 दिनों से पेयजलापूर्ति बंद है. बाजार से पानी खरीद कर काम चलाना पड़ रहा है. पीएचइडी से संपर्क करने पर बताया कि निगम द्वारा राशि उपलब्ध कराने पर पेयजलापूर्ति बहाल हो जायेगी.
पानी समस्या से निजात दिलाने के लिए डीसी को आवेदन दिया है. इसकी प्रतिलिपि मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी निगम, कार्यपालक अभियंता निगम, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, पार्षद वार्ड 11 व डिप्टी मेयर के नाम प्रेषित किया है.