23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संताल के 1000 वृद्धों को तीर्थाटन करायेगी सरकार : अमर बाउरी

देवघर: झारखंड सरकार तीर्थाटन योजना के तहत संताल परगना के 1000 वृद्ध जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है, उनका कोई बेटा नहीं है, ऐसे वृद्धों को तीर्थाटन करायेगी. उक्त बातें झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने देवघर सर्किट हाउस में प्रेस से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी […]

देवघर: झारखंड सरकार तीर्थाटन योजना के तहत संताल परगना के 1000 वृद्ध जिनकी उम्र 60 वर्ष से अधिक है, उनका कोई बेटा नहीं है, ऐसे वृद्धों को तीर्थाटन करायेगी. उक्त बातें झारखंड सरकार के पर्यटन मंत्री अमर बाउरी ने देवघर सर्किट हाउस में प्रेस से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने तीन सालों में बेहतर काम किया है. इतना काम आजादी के इतने सालों में नहीं हुआ था.
श्रद्धालुओं को देंगे बेहतर सुविधा
पर्यटन मंत्री ने कहा कि श्रावणी मेले की तैयारी में प्रशासन व सरकार लगी है. हर साल सुविधा को बेहतर बनाने के लिए नये प्रयोग हो रहे हैं. इस बार भी टेंट सिटी का प्रयोग हो रहा है. सरकार की कोशिश है कि अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा दें ताकि अच्छा संदेश लेकर लोग यहां से जायें.
गिरिडीह सांसद ने गिनायी तीन साल की उपलब्धि : इस अवसर पर गिरिडीह के सांसद रवींद्र पांडेय ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि आज तक देश में जितनी भी सरकारें बनी, जितना काम नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल में हुआ है, उतना किसी के कार्यकाल में नहीं हुआ. जनता सरकार की जनोपयोगी योजना का लाभ उठाये. सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर काम कर रही है.
पीएम ने तीन सालों में संताल को कई सौगात दी : निशिकांत
गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि केंद्र सरकार के तीन सालों का कार्यकाल उपलब्धियों भरा है. प्रधानमंत्री ने तीन सालों में सबसे अधिक सौगात संताल को दी है. जैसे एयरपोर्ट, एम्स, प्लास्टिक पार्क, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क, रेलवे लाइन, एनएच, बंदरगाह, पुल आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें