देवघर : जेइइ एडवांस का परीक्षा परिणाम रविवार को जारी हुआ. इसमें देवघर के किशोर कुणाल ने ओबीसी कोटि में 2353वां, प्रशांत कुमार ने 3974वां, प्रेम सुंदर ने 7500वां तथा मनीष मिश्रा ने सामान्य कोटि में 24327वां रैंक हासिल किया है. छात्रों की सफलता से उनके परिवार में खुशी का माहौल है. किशोर कुणाल ने रेड रोज प्लस टू स्कूल से 10वीं की परीक्षा में 10 सीजीपीए तथा 12वीं की परीक्षा चिन्मया बोकारो से 87 फीसदी अंक से उत्तीर्ण किया.
पिता हरेराम चौधरी बिजनेसमैन व मां मंजू चौधरी गृहिणी हैं. प्रशांत कुमार के पिता प्रकाश वरनवाल गिरिडीह में बिजनेस करते हैं. मैट्रिक की परीक्षा हाइस्कूल चतरो से 76 फीसदी तथा इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा देवघर कॉलेज से 65.6 फीसदी अंक से उत्तीर्ण किया. प्रेम शंकर एएस कॉलेज देवघर के इंटरमीडिएट टॉपर हैं. इनके पिता श्याम सुंदर मोदी बिलासी के रहने वाले हैं. सामान्य कोटि में 24327वां रैंक हासिल करने वाले मनीष मिश्रा के पिता संजय कुमार मिश्रा पेशे से एकाउंटेंट हैं.