देवघर : विश्वेश्वरैया इंजीनियरिंग कॉलोनी में राॅक एंड रोल डांस एकेडमी का पांचवां स्थापना दिवस हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर नाच-गान का आयोजन किया गया. इसमें एकेडमी के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. मौके पर प्रिया, अमित राज, मीणा व सूरज ने आई दिवाली व सोनम, डोयेल, शैली, अदिति ने प्रेम रतन धन पायो गीत पर नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया.
तालियों से पूरा सभागार गूंज उठा.
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ डा प्रदीप कुमार सिंह देव, अर्जुन प्रसाद, अमित राज, अजीत केसरी, आदर्श राजपूत, सुनील विश्वकर्मा, सोनू ठाकुर, मनोज आर्यन व संस्थान के बच्चों ने सामूहिक रूप से केक काट कर किया. मौके पर डा प्रदीप सिंह देव, अमित राज व अजीत केसरी ने एकेडमी के बच्चों की तारीफ की. अपनी ओर से हरसंभव मदद का भरोसा जताया. कार्यक्रम को सफल बनाने में एकेडमी के लोगों ने सराहनीय भूमिका निभायी.