जसीडीह रेलवे स्टेशन के आॅटो पड़ाव का निरीक्षण कर साफ-सफाई, पेयजल तथा लाइट की व्यवस्था करने का निर्देश नगर निगम व पीएचइडी को दिया गया. पीएचइडी अभियंता को यहां चार शौचालय बनाने को भी कहा गया. बाघमारा बस स्टैंड के अस्थाई निर्माण में 27 लाख रूपये खर्च होगा, इसे कीचड़ मुक्त बनाने का निर्देश भवन प्रमंडल अभियंता को दिया गया, साथ ही दुम्मा में बन रहे तोरण द्वार का काम 30 जून तक पूर्ण करने को कहा गया. निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दुम्मा में शिवभक्त मंडल द्वारा 25 फीट रोड अतिक्रमण कर स्ट्रक्चर खड़ा किया जा रहा है तथा सड़क की बांयी ओर भी एक अन्य कांवरिया संघ द्वारा रोड का अतिक्रमण किया जा रहा है. डीसी ने एसडीओ को शीघ्र अवैध स्ट्रक्चर तुड़वाने व पथों को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया.
Advertisement
श्रावणी मेला तैयारी: डीसी व एसपी ने टीम के साथ किया मेला क्षेत्र का निरीक्षण, श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा देने की तैयारी
देवघर: बुधवार को श्रावणी मेला, 2017 की तैयारी की समीक्षा बैठक के बाद डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी पूरी टीम के साथ मेला क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान टेंट सिटी निर्माण के लिए तीन स्थलों का चयन किया गया. इसमें जसीडीह बस स्टैंड, बाघमारा बस स्टैंड व दुम्मा में शिव भक्त मंडल […]
देवघर: बुधवार को श्रावणी मेला, 2017 की तैयारी की समीक्षा बैठक के बाद डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी पूरी टीम के साथ मेला क्षेत्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान टेंट सिटी निर्माण के लिए तीन स्थलों का चयन किया गया. इसमें जसीडीह बस स्टैंड, बाघमारा बस स्टैंड व दुम्मा में शिव भक्त मंडल परिसर को टेंट सिटी के लिए चयन किया गया. जसीडीह व दुम्मा में 500 यूनिट व बाघमारा बस स्टेंड में 1000 यूनिट का टेंट सिटी बनेगा. जसीडीह बस स्टैंड के निरीक्षण के दौरान टेंट सिटी स्थल का सीमांकन व सफाई का दायित्व नगर निगम को दिया गया.
खिजुरिया से बीएन झा रोड तक बनेगा शेड : कांवरिया पथ स्थित खिजुरिया बालू पथ से बीएन झा रोड तक आने वाले खाली सड़क पर कांवरिया की सुविधा के लिए साइड से शेड लगाने का निर्देश दिया गया. सरासनी में आइपीसी के सहयोग से विशाल पंडाल निर्माण होगा, इसमें 300 की संख्या में पुलिस मेन्स के आवासन के साथ-साथ 1000 की संख्या में श्रद्धालुओं का आवासन की सुविधा रहेगी. दुम्मा में ही एक मैदान में 100 की संख्या में पुलिस बलों के ठहराव के लिए पंडाल बनाया जायेगा.
क्यू कॉम्प्लेक्स में छह हॉल का निर्माण पूर्ण करें
क्यू काॅम्प्लेक्स के निरीक्षण के दौरान डीसी को कंपनी के अभियंताओं ने 06 हाॅलों में से 04 हाॅल का कार्य जून में पूर्ण होने की बात कही तो डीसी ने नाराजगी प्रकट करते हुए 06 हाॅलों का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने व पेंटिंग आदि का कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता को सभी हाॅलों को स्पाईरल का प्राक्कलन देने व टेंट हाउस से कोटेशन के आधार पर इसे कराने का निर्देश दिया गया.
हदहदिया पुल रोड पर पांच कतार रहेगी
डीसी ने हददिया पुल के उपर किये ढलाई कार्य का जायजा लिया, इस रोड पर पर पांच पंक्ति में भीड़ व्यवस्थापन करने का निर्णय लिया गया. इस प्रकार क्यू काॅम्प्लेक्स और हदहदिया पुल के उपरी पथ पर तकरीबन 8000 श्रद्धालुओं को कतारबद्ध किया जा सकेगा व श्रद्धालुओं की कतार में 06 किमी तक की कमी हो जायेगी. इस मौके पर नगर निगम के सीओ संजय कुमार सिंह, एसडीओ सुधीर कुमार गुप्ता, एसडीपीओ दीपक पांडेय, डीपीआरओ बीके झा, एनडीसी शैलेश कुमार, पीडब्ल्यूडी के कार्यपालक अभियंता एके साहा आदि थे.
कैसे हो मेले का सफल संचालन फीडबैक को गंभीरता से ले प्रशासन
10 जुलाई से श्रावणी मेला शुरू हो रहा है. प्रशासन तैयारी में जुट गया है. वहीं स्थानीय पुरोहित व व्यवसायी भी तैयारी कर रहे हैं. अतिथि देवो भव: की भावना के साथ देवघर का हरेक तबका श्रद्धालुओं को हर संभव सहयोग देने में जुटा रहता है. कैसे सफल हो इस बार का मेला. कैसे बेहतर व्यवस्था हो, इस संबंध में प्रभात खबर ने बाबा मंदिर के तीर्थ पुरोहितों व व्यवसायियों की राय ली. प्रस्तुत है बेहतर मेले के संचालन के लिए उनके सुझाव :
पुराेहित व प्रशासन के तालमेल से ही मेले का सफल संचालन संभव है. प्रशासन को चाहिए कि वह पुरोहितों के सलाह पर भी गंभीरता दिखाये और उस पर काम करे.
-अरुण नरौने
श्रावणी मेला या अन्य मेला हो श्रद्धालु व पुरोहित एक दूसरे से पूरक है. मंदिर की व्यवस्था को दुरुस्त करना होगा. आराम से श्रद्धालु जलार्पण करें, प्रशासन को इस पर ठोस उपाय करना होगा.
-गुंजन जजवाड़े
आधे से अधिक श्रद्धालुओं का ठिकाना पुरोहितों का घर ही होता है. मेले में बाबा मंदिर के आसपास के इलाके में बिजली,पानी व साफ-सफाई की ठोस व्यवस्था हो. साथ ही और क्या बेहतर होगा, इसके लिए प्रशासन को आम राय लेकर अच्छा कदम उठाना चाहिए.
– दिलीप मिश्र
बाबा मंदिर में नयी व्यवस्था को लागू करने के पूर्व पुरोहित समाज से बातचीत हो. मिल जुल कर ही मेले को सफल किया जा सकता है. -उदय जजवाड़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement