Jharkhand News: मोंगिया स्टील (Mongia Steel) के अकाउंटेंट हेड संजय झा के देवघर स्थित तिवारी चौक के समीप आवास पर दूसरे दिन भी आयकर विभाग(Income tax department) की छापेमारी जारी रही. बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे से शुरू की गयी इस छापेमारी में आयकर अधिकारी रातभर जांच-पड़ताल में लगे रहे. आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उनके घर से करीब 34 लाख नगद सहित सोने-चांदी के जेवरात, विभिन्न बैंकों के लॉकर, प्रोपर्टी एवं इन्वेस्टमेंट के कागजात आदि मिले हैं. बरामद कागजातों को आयकर अधिकारी जांच करने में जुटे हैं.
अकाउंटेंट के घर मंगवानी पड़ी नोट गिनने की मशीन
आयकर सूत्रों की मानें, तो अकाउंटेंट के घर मिले नगदी रुपयों की गिनती कराने के लिए बुधवार की रात में नोट गिनने की मशीन मंगानी पड़ी थी. गुरुवार की सुबह में आयकर अधिकारियों ने अकाउंटेंट के घर मिले लॉकर के साक्ष्य के आधार पर संबंधित बैंकों में सील कराने का आवेदन रिसिव कराया. इस क्रम में तिवारी चौक एसबीआई में भी संगीता कुमारी के नाम के लॉकर ऑपरेशनल न हो, इसका आवेदन आयकर अधिकारियों ने रिसिव कराया.
36 घंटे से हो रही जांच-पड़ताल
आयकर सूत्रों के मुताबिक सोने, चांदी जेवरात के अलावा दर्जनों चांदी के सिक्के भी बरामद हुए हैं. गुरुवार देर शाम तक आयकर अधिकारी अकाउंटेंट के घर जांच-पड़ताल में लगे रहे हैं. वहां रह रहे किरायेदार के कमरे में भी जाकर आयकर अधिकारियों ने जांच व पूछताछ की. फिलहाल कोई भी आयकर अधिकारी कुछ बताने से परहेज कर रहे हैं. छापेमारी टीम में रांची, धनबाद के आयकर अधिकारियों के अलावा देवघर आयकर कार्यालय के भी कई अधिकारी, कर्मी शामिल हैं. करीब 36 घंटे से आयकर की टीम अकाउंटेंट के घर में जांच-पड़ताल में जुटे हुए हैं. इस दौरान वहां सुरक्षा के लिए पुलिस टीम भी प्रतिनियुक्त है.