बाइक दुर्घटना में युवक घायल, रेफर

प्राथमिक उपचार के बाद गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

हंटरगंज. हंटरगंज-डुमरिया मार्ग स्थित केदली जंगल में एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें बाइक चालक बिहार के बाराचट्टी थाना क्षेत्र के धानगायी गांव निवासी नीतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, वे अपने घर से हंटरगंज बाजार आ रहे थे. इस दौरान बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

मलेरिया से संबंधित दिया गया प्रशिक्षण

चतरा. सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में सोमवार को मलेरिया से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. जिसमें हंटरगंज, इटखोरी व प्रतापपुर के सीएचओ व एमपीडब्लू को मलेरिया से संबंधित जानकारी दी गयी. इसकी अध्यक्षता सीएस डॉ जगदीश प्रसाद ने की. भीवीडी कंसल्टेंट अभिमन्यु कुमार ने प्रतिभागियों को मलेरिया स्लाइड कलेक्शन करने, पोर्टल पर ऑनलाइन इंट्री, दवा का डोज समेत अन्य जानकारी दी. मौके पर जिला महामारी पदाधिकारी डॉ आशुतोष कुमार ने भी मलेरिया के कारण व बचाव की जानकारी दी. प्रशिक्षण में आशीष राज, प्रदीप कुमार, रंजीत मिश्रा समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEEPESH KUMAR

DEEPESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >