गिद्धौर. प्रखंड के कुलेश्वरी मंदिर परिसर में अखिल भारतीय प्रखंड स्तरीय नाई समाज द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनायी गयी. उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी जितेंद्र कुमार जीतू ने किया. इस दौरान जिलाध्यक्ष उमेश कुमार ठाकुर ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर शोषितों व गरीबों की आवाज थे. इनके हित के लिए उन्होंने जीवन भर संघर्ष किया. उनके बताये मार्ग पर हमें चलने की जरूरत है. मौके पर जिला सचिव शिव शंकर ठाकुर, समाजसेवी राजू लाल वर्मा, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि कपिल कुमार, महादेव दांगी,आपूर्ति विभाग के सांसद प्रतिनिधि सुनील कुमार राणा समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
