गणतंत्र दिवस: 9:05 बजे झंडोत्तोलन करेंगी झंडोत्तोलन : जिला प्रशासन बनाम पत्रकार एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच चतरा. गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में होगा, जहां सुबह 9:05 बजे उपायुक्त कीर्तिश्री जी द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा. झंडोत्तोलन के पूर्व परेड का निरीक्षण किया जायेगा. इसे लेकर कार्यक्रम स्थल को सजाया गया है. पदाधिकारियों व आम लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. विभिन्न विभागों द्वारा झांकी निकाली जायेगी. वहीं गणतंत्र दिवस को लेकर रविवार को बाजार तिरंगा से पटा रहा. लोग झंडा के साथ-साथ बैच, टोपी, पट्टा, रिबन समेत अन्य सामान की खरीदारी की. इधर, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी पूरी कर ली गयी है. झंडोत्तोलन के समय : जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्य समारोह होगा, जहां सुबह 9:05 बजे झंडोत्तोलन होगा. इसी तरह समाहरणालय परिसर में 8:00 बजे, फांसीहारी तालाब स्थित शहीद स्मारक में माल्यार्पण व झंडोत्तोलन 8:15 बजे, बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण 8:25 बजे, रेडक्रॉस भवन में 8:30 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा. दोपहर में जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में जिला प्रशासन बनाम पत्रकार एकादश के बीच फैंसी क्रिकेट मैच खेला जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
