सिमरिया. प्रखंड की पुंडरा पंचायत के मुखिया बिनोद महतो ने रविवार को तीन गांवाें की सड़कों की मरम्मत करायी. जिसमें सिकरी, केंदुआ व टुटीलावा गांव शामिल हैं. उक्त गांवों में सड़क तेज बारिश में बह गयी थी, जिससे ग्रामीणों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. ग्रामीणों ने सड़क की समस्या की जानकारी मुखिया को दी, जिसके बाद मुखिया ने निजी खर्च से जेसीबी के माध्यम से सड़कों को बनाया. सड़क बनने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है. मौके पर तीनों गांव के लोग उपस्थित थे.
काउंसेलिंग क्लासेस की दी गयी जानकारी
चतरा. चतरा कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र में रविवार को अभिप्रेरणा बैठक हुई, जिसमें 60 विद्यार्थी शामिल हुए. बैठक में इग्नू समन्वयक सह प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार झा ने सभी विद्यार्थियों को इग्नू से संबंधित काउंसेलिंग क्लासेस, सत्रीय कार्य परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि, पुन: पंजीकरण की जानकारी दी. मौके पर इग्नू के शैक्षिक परामर्शदाता डॉ अनिल कुमार, प्रो अमित प्रवीण तिग्गा, एल बसंत कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
