हंटरगंज. प्रखंड के गोसाईडीह मुख्य सड़क पर शनिवार को वाहन की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में गोसाईडीह गांव निवासी निरंजन कुमार व मनोरंजन कुमार शामिल हैं. गश्ती पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. निरंजन कुमार के सिर में गंभीर चोट लगी है. उसे गया मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.
लापता बच्चा बरामद, परिजनों को सौंपा
चतरा. हंटरगंज पुलिस ने 12 घंटे अंदर गुमशुदा आठ वर्षीय बच्चे को बरामद किया है. बताया गया कि रहरबार गांव निवासी सहोदर भारती के पुत्र सुजीत कुमार 23 जनवरी की शाम चार बजे मां के साथ बाजार के लिए निकला था, इस दौरान लापता हो गया. सुजीत की मां मनीता देवी ने थाना में आवेदन दिया. इसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खोजबीन शुरू कर दी. इस दौरान बच्चे को खोज कर परिजनों को सौंप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
