कट्टा व दो गोली के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

हंटरगंज पुलिस ने खुटीकेवाल खुर्द के पास मारा छापा

हंटरगंज पुलिस ने खुटीकेवाल खुर्द के पास मारा छापा चतरा. हंटरगंज पुलिस ने खुटीकेवाल खुर्द के पास से तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, उनकी मंशा किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की थी. इनके पास से एक कट्टा, दो गोली, एक चोरी की बिना नंबर की बाइक व दो मोबाइल फोन भी पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान हंटरगंज थाना क्षेत्र के उरैली गांव निवासी सोनू पासवान (पिता रवींद्र पासवान), खुटीकेवाल खुर्द गांव निवासी बादल कुमार गुप्ता (पिता स्व ओमप्रकाश पाठक) व बिहार के गया जिला बोधगया थाना क्षेत्र के बोधगया लिचारी गांव (वर्तमान पता हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोसाईडी गांव) निवासी मिथुन कुमार के रूप में की गयी. यह जानकारी एसडीपीओ संदीप सुमन ने शनिवार को अनुमंडल कार्यालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को सूचना मिली थी कि एक बाइक से तीन संदिग्ध व्यक्ति हथियार के साथ खुटीकेवाल खुर्द में आये हैं. वे किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना रहे हैं. सूचना के आलोक में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के क्रम में मिथुन कुमार के पास से एक कट्टा, एक गोली, एक मोबाइल फोन व सोनू के पास से एक गोली व एक मोबाइल फोन मिला. बाइक के कागजात मांगने पर अपराधियों ने बताया कि वशिष्ठ नगर जोरी थाना क्षेत्र से बाइक की चोरी की है. इस संबंध में हंटरगंज थाना में मामला दर्ज कर सभी को जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में हंटरगंज थाना प्रभारी प्रभात कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पुरुषोत्तम अग्निहोत्री, भोला साह सहित पुलिस के कई जवान शामिल थे. अपराधियों का आपराधिक इतिहास गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास है. मिथुन नक्सल गतिविधि में संलिप्त रहने के मामले में जेल जा चुका है. वहीं सोनू लूट व बादल गुप्ता डकैती के मामले में जेल जा चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DEEPESH KUMAR

DEEPESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >