: कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती मनायी गयी चतरा. भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के बगल में स्थित कर्पूरी भवन में शनिवार को मनायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डॉ दुलार ठाकुर ने की. संचालन इंद्रदेव ठाकुर ने किया. मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कालीचरण सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक जनार्दन पासवान व सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल शामिल हुए. कार्यक्रम की शुरुआत कर्पूरी ठाकुर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गयी. मौके पर सांसद ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर का जीवन सादगी से भरा रहा. उन्होंने अपना जीवन सामाजिक न्याय, वंचितों के उत्थान में पूरी ईमानदारी के साथ लगाया. वे वे समाज के प्रेरणादायक थे. वंचित की वरीयता, पिछड़ों की प्राथमिकता को लेकर आगे बढ़ते रहे. गरीब व असहाय लोगों की सेवा करने के कारण ही उन्हें जननायक कहा गया. विषम परिस्थितियों में उन्होंने मुख्यमंंत्री का कार्यकाल पूरी ईमानदारी से निभाया. जिलाध्यक्ष ने समाज के लोगों को शिक्षित बनने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि जब तक समाज के लोग शिक्षित नहीं बनेंगे, तब तक समाज का उत्थान नहीं होगा. कार्यक्रम को दोनों विधायकों के अलावा राजद नेता अरुण यादव, ओमप्रकाश वर्मा, गोविंद ठाकुर, डॉ सुजीत कुमार समेत कई लोगों ने संबोधित किया. मौके पर उमेश ठाकुर, संजय ठाकुर, चंद्रदेव ठाकुर, नरेश ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, रामकृपाल ठाकुर, शिवशंकर ठाकुर, धर्मनाथ ठाकुर, नंदकिशोर प्रजापति समेत कई उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
