शहीद नीलांबर पीतांबर को समर्पित है विद्यालय : प्राचार्य चतरा. सदर प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित नीलांबर-पीतांबर पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को विद्यालय का 11वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य मो मुमताज आलम, विजय गंझू व अनिता कुमारी ने संयुक्त रूप से शहीद नीलांबर-पीतांबर व नेताजी सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण कर की. मौके पर प्राचार्य ने कहा कि यह विद्यालय शहीद नीलांबर-पीतांबर को समर्पित है. विद्यालय की स्थापना नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर की गयी थी. उन्होंने बताया कि जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्र में निवास करने वाले अनुसूचित जाति, जनजाति के बच्चों के लिए यह स्कूल संघर्षशील है. स्कूल में अधिकतर सुदूरवर्ती क्षेत्र के बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं. उनके अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. विद्यालय एसटी, एससी छात्रों को न सिर्फ शिक्षित करने का कार्य कर रहा है, बल्कि उनका सही मार्गदर्शन भी कर रहा है. कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के उप प्राचार्य अरुण कुमार राणा ने किया. मौके पर शिक्षक नीरज कुमार, शुभम कुमार, सुनीता कुमारी, राखी कुमारी, रुखसार फातिमा, सिमरन कुमारी, प्रिया कुमारी, समरीना परवीन, खुशबू कुमारी, प्रियांशु कुमारी, पूनम कुमारी, अर्चना कुमारी सहित काफी संख्या में अभिभावक व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
