: 138 करोड़ की लागत से 14 किमी सड़क का निर्माण होगा
चतरा. जवाहर नवोदय विद्यालय के पास शनिवार को चतरा बाइपास सड़क निर्माण कार्य के लिए सांसद कालीचरण सिंह ने भूमि पूजन किया. इसके साथ ही निर्माण कार्य शुरू हो गया. बाइपास सड़क डाढ़ा-नगवां से होकर नवोदय विद्यालय के बसरिया बांध के पास मिलेगी. 138 करोड़ की लागत से 14 किमी सड़क का निर्माण किया जायेगा. इस मौके पर सांसद ने कहा कि बाइपास सड़क से शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी. लोगों समय पर अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच पायेंगे. बाइपास सड़क नहीं होने से आये दिन सड़क जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. सड़क बन जाने से सुविधा होगी. मौके पर विधायक जनार्दन पासवान, सिमरिया विधायक कुमार उज्ज्वल, भाजपा के मिथिलेश गुप्ता समेत काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.परेड में शामिल होने के लिए बच्चियां रवाना
मयूरहंड. प्रखंड मुख्यालय स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की 10 बालिकाएं व दो शिक्षक गणतंत्र दिवस के अवसर पर देश की राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परेड में शामिल होंगीं. शनिवार की शाम दिल्ली के लिए सभी बालिकाएं अपने शिक्षकों के साथ रवाना हुईं. वार्डन पूर्णिमा कुमारी व एकाउंटेंट परमजीत कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से परेड में शामिल होने व देखने के लिए आमंत्रण आया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
