वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की मौत
थाना क्षेत्र के उड़सू मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया.
टंडवा.थाना क्षेत्र के उड़सू मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर एक तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दिया. घटना के बाद युवक को इलाज के लिए लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां गंभीर हालत को देख प्राथमिक उपचार के बाद हजारीबाग रेफर कर दिया गया, लेकिन हजारीबाग पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान बड़कागांव थाना क्षेत्र के ऊरूब गांव निवासी अजीत सिंह (32) पिता-गया सिंह के रूप में की गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.परिजनों ने युवक की मौत का कारण स्वास्थ्य केंद्र की लचर व्यवस्था बताया. उनका कहना था कि स्वास्थ्य केंद्र में सिर्फ मरीजों को रेफर करने की व्यवस्था है. स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की सुविधा के लिए एक वेंटीलेटर तक की व्यवस्था नहीं है. वहीं दूसरी ओर समाजसेवी संदीप सिंह ने कहा कि तीन-तीन कोल परियोजनाओं व एनटीपीसी जैसी महारतन कंपनियो के स्थापित होने के बावजूद मरीजों के इलाज के लिए बने स्वास्थ्य केंद्र को खूद इलाज की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
