एसडीओ ने किया एदला पंचायत सचिवालय का निरीक्षण

एसडीओ सन्नी राज ने शनिवार को एदला पंचायत सचिवालय का औचक निरीक्षण किया.

By ANUJ SINGH | June 7, 2025 5:20 PM

सिमरिया. एसडीओ सन्नी राज ने शनिवार को एदला पंचायत सचिवालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने पंचायत सचिवालय भवन का जायजा लिया. साथ ही पंचायत में संचालित योजनाओं की जानकारी ली. मनरेगा योजनाओं से संबंधित दस्तावेजों की जांच की. इस दौरान दस्तावेज व्यवस्थित नहीं देख रोजगार सेवक सुभाष नायक को फटकार लगायी. उन्होंने रोजगार सेवक से मनरेगा की सोशल ऑडिट रिपोर्ट मांगी. रोजगार सेवक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सके. कई दस्तावेजों में त्रुटियां पायी गयी. साथ ही पंचायत में संचालित मिट्टी मोरम रोड का ओंगोइंग होने के पश्चात किसी प्रकार का कार्य धरातल पर नहीं रहने पर रोजगार सेवक को दो दिनों के अंदर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया. कहा कि यह पंचायत सचिवालय कहीं से भी ऐसा प्रतीत नहीं होता है कि यह झारखंड सरकार की इकाई है. पंचायत सचिवालय में न ही मुख्यमंत्री की तस्वीर है और न ही लोगो. पंचायत सचिव अविनाश कुमार को भी फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि नियमों का उल्लंघन कर पंचायत सचिवालय को रंग बदला गया है. उसे तुरंत सफेद व हरा रंग करने का निर्देश दिया. इसके बाद पंचायत सचिवालय में निर्मित ज्ञान केंद्र का निरीक्षण किया. ज्ञान केंद्र में किसी प्रकार का सामान नहीं देख नाराजगी व्यक्त की. 15 दिनों के अंदर ज्ञान केंद्र को प्रारंभ करने का निर्देश दिया. वहीं बंद पड़े एंबुलेंस को दुरुस्त कर पंचायत को सुपुर्द करने का निर्देश दिया. पंचायत सचिवालय परिसर में जर्जर आंगनबाड़ी एवं सामुदायिक भवन को देख बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को नये भवन बनाने के लिए दो दिनों के अंदर प्रपोजल भेजने का निर्देश दिया. पंचायत सचिवालय परिसर के अंदर नल जल योजना से बंद पड़े नल को देखा. मुखिया शकुंतला देवी ने बताया कि पूरे पंचायत में नल जल योजना का यही हाल है. कहीं भी यह योजना संचालित नहीं है. इस पर एसडीओ ने संवेदक के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया. मौके बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, सीओ गौरव कुमार राय, जागेश्वर प्रसाद कुशवाहा, प्रकाश कुमार, दिनेश कुमार, अरविंद कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है