विधायक पहुंचे कुंदा, ग्रामीणों की समस्याओं से हुए अवगत
विधायक जनार्दन पासवान शनिवार को कुंदा पहुंचे और जनता से मिलकर गांव की समस्या से अवगत हुए.

कुंदा. विधायक जनार्दन पासवान शनिवार को कुंदा पहुंचे और जनता से मिलकर गांव की समस्या से अवगत हुए. ग्रामीणों ने बिजली, पानी व सड़क जैसी समस्या से उन्हें अवगत कराया. विधायक ने तुरंत संबंधित पदाधिकारी को फोन कर बिजली व पानी की समस्या को दूर करने का निर्देश दिया. इस दौरान वह उच्च विद्यालय कुंदा के परिसर में आयोजित मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. यहां मोदी सरकार के कार्यकाल पर चर्चा की. एक पेड़ मां के नाम पंचायत स्तर पर मनाने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि 10 व 11 जून को जिला केंद्रों पर प्रेसवार्ता व प्रोफेशनल मिट कार्यक्रम का आयोजन होगा. 12 से 14 जून तक मंडल स्तर पर संकल्प सभा, 15 जून से 17 जून तक पंचायत स्तर पर चौपाल, आयुष्मान भारत योजना का पंजीकरण,17 से 20 जून योग प्रशिक्षण व 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम मंडल स्तर पर आयोजित किये जायेंगे. जबकि 23 जून को पार्टी के प्रेरणा पुरुष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस मनाया जायेगा. मौके पर मंडल अध्यक्ष दिलेश्वर भोक्ता, जितेंद्र कुमार शौंडिक, दिव्या भोक्ता, मनोज यादव, विमलेश कुमार,रवींद्र कुमार भारती, अशोक यादव, लवकुश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है