जलमीनार कई माह से खराब, ग्रामीण परेशान

प्रखंड के नावाडीह पंचायत के भेलवारा गांव में लगा जलमीनार कई माह से खराब पड़ा है.

By ANUJ SINGH | June 7, 2025 5:05 PM

पत्थलगड्डा. प्रखंड के नावाडीह पंचायत के भेलवारा गांव में लगा जलमीनार कई माह से खराब पड़ा है. इस कारण लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है. ग्रामीणों के अनुसार संवेदक जलमीनार को खेत में लगाकर चला गया है. जलमीनार से एक दिन भी पानी नहीं मिला. इसकी सूचना पीएचइडी विभाग को दी गयी, लेकिन आज तक कोई ध्यान नहीं दिया गया. लोगों को आसपास के कुओं से पानी लाकर प्यास बुझानी पड़ रही है. प्रधानमंत्री का सपना हर घर जल नल योजना का लाभ यहां के लोगों को नहीं मिल रहा है. संवेदक आधा-अधूरा कार्य कर फरार हो गया है. घर-घर पानी पहुंचाने के लिए पाइप भी नहीं लगायी गयी है. ग्रामीणों ने उपायुक्त से जांच कर लापरवाह संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है