खपरैल मकान में लगी आग, हजारों का नुकसान

थाना क्षेत्र के सिसई गांव स्थित बिरहोर टांड़ में शुक्रवार की रात्रि खपरैल मकान में आग लगने से आदित्य महतो का घर जलकर राख हो गया.

By ANUJ SINGH | June 7, 2025 7:17 PM

टंडवा .थाना क्षेत्र के सिसई गांव स्थित बिरहोर टांड़ में शुक्रवार की रात्रि खपरैल मकान में आग लगने से आदित्य महतो का घर जलकर राख हो गया. बताया जाता है कि शुक्रवार को आदित्य महतो परिवार समेत किसी रिश्तेदार के यहां शादी में गये थे. वृद्ध मां घर में अकेली थी. वह शुक्रवार की रात खाना पकाने के बाद चूल्हा बुझाना भूल गयी. रात करीब दस बजे अचानक चूल्हे की चिंगारी से खपरैल मकान में आग लग गयी. आग का आभास होने पर भुक्तभोगी की आंख खुली और घर के बाहर आकर आसपास ग्रामीणों को आवाज लगायी. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया. घर में रखे चावल, गेहूं, कपड़ा व लगभग दस हजार रुपये जल गये. बरसात के दिनों में आशियाना उजड़ने व खाद्यान्न संकट हो जाने से परिवार के समक्ष परेशानी उत्पन्न हो गयी है. जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड प्रशासन से मुआवजा की मांग की हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है