चतरा. सदर थाना क्षेत्र की बरैनी पंचायत के सिरम गांव में बुधवार की रात अपराधियों ने अशोक यादव के घर धावा बोला. अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. साथ ही शादी के लिए बने जेवर व एक लाख नकद लूट लिये. विरोध करने पर लाठी, डंडे व तलवार से मार कर आधा दर्जन लोगों को घायल कर दिया. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में किया गया. अशोक यादव के पुत्र सतीश यादव की 25 अप्रैल को शादी है. बुधवार की रात तिलक समारोह चल रहा था. इसी बीच अपराधी वहां पहुंचे और लूटपाट की. घायल सतीश यादव ने बताया कि सभी लोग छत पर थे, इस दौरान अपराधी घर का दरवाजा खटखटाया. जबरन घर में घुस कर घटना काे अंजाम दिया. घटना काे अंजाम लल्लू साव गिरोह द्वारा दिया गया है. इसकी जानकारी सदर पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. घर के लोगों ने गिरोह के कुछ सदस्यों को पकड़ कर पुलिस को सौंपा हैं, जिनसे पुलिस थाना में पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, अपराधी अशोक यादव के भाई जितेंद्र यादव को ढूंढ रहे थे. जितेंद्र उस वक्त घर पर नहीं थे. इस तरह उनकी जान बच गयी. सूत्रों के अनुसार जितेंद्र यादव को मारने के लिए ही अपराधी वहां पहुंचे थे. लल्लू साव गिरोह तीन वर्षों में क्षेत्र में सक्रिय है. लगातार क्षेत्र में लूटपाट, चोरी, रंगदारी व मारपीट जैसी घटना को अंजाम दे रहे हैं. तीन वर्ष पूर्व लल्लू साव ने नावाडीह के जेसीबी मालिक बालेश्वर साव की गोली मार कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने लल्लू साव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जेल से निकलने के बाद गिरोह बना कर घटना को अंजाम दे रहा है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इस संबंध में सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. अपराधी लल्लू साव को अविलंब गिरफ्तार किया जायेगा.
शादी के घर में गाेलियां चलायी, लूट लिये जेवर
अपराधियों ने अशोक यादव के घर धावा बोला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement