सिमरिया. प्रखंड के बन्हे पंचायत के नावाडीह टोला के कूप निर्माण लाभुकों का पांच साल से सामग्री की पैसा का भुगतान नहीं किया गया है. जिससे लाभुक काफी परेशान है. लाभुकों ने मनरेगा योजना के तहत वर्ष 2019-20 में अपने खेतों में कूप का निर्माण किया था. लाभुक सामग्री की राशि भुगतान को लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा लगाकर परेशान है. लाभुकों ने कर्ज लेकर समय पर कूप का निर्माण किया था. भुगतान नहीं होने से परेशानी हो रही हैं. लाभुक जगदीश गंझु, रामचंद्र गंझु, बुटाली गंझु सहित अन्य ने बताया कि सामग्री की राशि भुगतान के लिए प्रखंड कार्यालय का लगातार चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अबतक भुगतान किया गया है. ईंट, छरी, सीमेंट और बालू वाले हर दिन घर पर आकर पैसे की मांग कर रहे है. पैसा नही रहने पर खरी खोटी सुनाकर चले जाते है. सामग्री का पैसा मिल जाता तो यह नौबत नहीं होता. लाभुकों ने जिला प्रशासन से सामग्री की राशि का भुगतान करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है