चतरा : लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार से प्रत्याशियों का नामांकन शुरू हो गया. नामांकन के पहले दिन शनिवार को चतरा में एक भी नामांकन नहीं हुआ. प्रत्याशियों के इंतजार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अमित कुमार अपने कक्ष में बैठे रह़े पहले दिन दो नामांकन परचा बिका. झाविमो प्रत्याशी नीलम देवी व सपा प्रत्याशी केश्वर यादव ने परचा खरीदा़ प्रत्याशी होली के बाद नामांकन करने की सोच रहे है़.
इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थ़े समाहरणालय द्वार पर पुलिस के जवान तैनात थ़े उपायुक्त ने कहा कि आचार संहिता का सख्ती से पालन किया जायेगा. प्रत्याशियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है़ नामांकन के दौरान अधिक भीड़ जुटाने व वाहनों की संख्या पर भी नजर रखी जायेगी.ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव को लेकर चतरा सीट से कई दलों ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, लेकिन राजद/ कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है़.