20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा रियेक्शन व ठंड से हुई मौत

सिविल सर्जन को सौंपेंगे जांच रिपोर्ट कुंदा : ध्याकरण ऑपरेशन के एक सप्ताह बाद दो महिलाओं की मौत मामले की जांच करने गुरुवार को प्रतापपुर चिकित्सा प्रभारी लुकुइया व लोटवा गांव पहुंचे. उन्होंने दोनों महिलाओं की मौत से संबंधित जानकारी परिजनों से ली. सबसे पहले वे लोटवा गांव पहुंचे, जहां मृतक सबिता देवी के पति […]

सिविल सर्जन को सौंपेंगे जांच रिपोर्ट
कुंदा : ध्याकरण ऑपरेशन के एक सप्ताह बाद दो महिलाओं की मौत मामले की जांच करने गुरुवार को प्रतापपुर चिकित्सा प्रभारी लुकुइया व लोटवा गांव पहुंचे. उन्होंने दोनों महिलाओं की मौत से संबंधित जानकारी परिजनों से ली. सबसे पहले वे लोटवा गांव पहुंचे, जहां मृतक सबिता देवी के पति योगेंद्र भारती से मिले. योगेंद्र भारती ने बताया कि ऑपरेशन के दूसरे दिन से ही उसकी पत्नी की स्थिति खराब होने लगी थी. शिविर में दी गयी कोई दवा काम नहीं कर रही थी और पत्नी दर्द से परेशान थी. रानीगंज जाकर इलाज भी कराया, लेकिन कोई काम नहीं आया. एक सप्ताह के बाद पत्नी सबिता की मौत हो गयी.
लुकुइया गांव के महिला गहनी देवी के पति जगदीश गंझू ने चिकित्सा प्रभारी को बताया कि ऑपरेशन के एक दिन बाद जब उसकी पत्नी की स्थिति बिगड़ने लगी, तो इसकी सूचना प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र को दिया. स्वास्थ्य कर्मियों के कहने पर प्रतापपुर स्वास्थ्य केंद्र लेकर गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. परिजनों ने मौत का कारण चिकित्सकों की लापरवाही बताया है. प्रभु भुइयां की पत्नी रेशमी देवी जिसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
उसने बताया कि यदि वह जानती कि सरकारी अस्पताल में इलाज कराने से यह स्थिति होगी, तो यहां ऑपरेशन नहीं कराती. जांच के बाद प्रभारी चिकित्सक अरूणोदय कुमार ने बताया कि दोनों महिलाओं की मौत दवा रियेक्शन व ठंड लगने से हुई है. कहा कि जांच रिपोर्ट सीएस को सौंपेंगे. मौके पर डॉ बिंदेश्वरी प्रसाद, बीटीएम अखिलेश कुमार, बिनेश कुमार व संजीत कुमार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें