Advertisement
जोन के सभी इंजीनियरों से मांगा स्पष्टीकरण
चतरा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को सीधी बात कार्यक्रम के दौरान जोन के सभी इंजीनियरों से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा कि सभी सड़कों की जांच करायी जायेगी. सीधी बात में मुख्यमंत्री ने कहा कि घर में बैठा कर वेतन नहीं दिया जायेगा. छोटे-बड़े अधिकारियों कोजिम्मेवारी तय करने की भी बात कही. इस कार्यक्रम […]
चतरा. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को सीधी बात कार्यक्रम के दौरान जोन के सभी इंजीनियरों से स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने कहा कि सभी सड़कों की जांच करायी जायेगी.
सीधी बात में मुख्यमंत्री ने कहा कि घर में बैठा कर वेतन नहीं दिया जायेगा. छोटे-बड़े अधिकारियों कोजिम्मेवारी तय करने की भी बात कही. इस कार्यक्रम में चतरा के दो मामले पर मुख्यमंत्री ने बात की. हंटरगंज प्रखंड के केदली कला के शारदा देवी (50 वर्ष) को डायन बिसाही को लेकर घर से गायब होने व प्रतापपुर में आरइओ के तहत बनने वाले सड़क में अनियमितता बरते जाने की शिकायत पर जिले के अधिकारियों से बात की.
शारदा देवी के मामले में गांव के ही अनिता देवी, पिंटू सिंह, जीवन सिंह, हीरा सिंह, प्रदीप सिंह, रंजीत सिंह, किशोर सिंह, मदन सिंह द्वारा डायन बिसाही कह कर प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया गया, जो आज तक वापस नहीं लौटी. इस संबंध में हंटरगंज में मामला दर्ज कराया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. प्रतापपुर से ननई कला तक लगभग पांच किलो मीटर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. दो करोड़, 40 लाख की लागत से कार्य कराया जा रहा है. सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरती जा रही है.
इस मामले को डीडीसी ने सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को जांच करने का निर्देश दिया है. मौके पर डीसी संदीप सिंह, एसपी अंजनी कुमार झा, एसी बीरेंद्र कुमार सिंह, एसडीओ नंदकिशोर लाल, मुमताज अली अहमद, डीएसपी पीतांबर सिंह खैरवार, डीडब्ल्यूओ भोला नाथ लागुरी, डीएसइ दुर्योद्धन महतो, डॉ एसपी सिंह समेत कई उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement