लावालौंग : प्रखंड के हेडुम पंचायत काशी महुआ में मंगलवार को प्रेमी-युगल की शादी करायी गयी. ग्रामीणों की हुई बैठक में यह शादी करायी गयी. जानकारी के अनुसार काशी महुआ निवासी संजय साव का पुत्र कृष्ण कुमार साव व गांव के बिहारी साव के पुत्री आरती कुमार के बीच चार माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इस दौरान सोमवार को दोनों को ग्रामीणो ने पकड़ा.
इसके बाद पंचायत बुलायी गयी. दोनों ने प्रेम-प्रसंग की बात स्वीकारते हुए शादी करने पर रजामंदी जतायी. पंचायत में दोनों के परिजनों के उपस्थिति में शादी करायी. पंचायत में मुखिया सुनीता देवी, रामू साव, ललित साव, भोला साव, बढ़न साव, आशीष साव समेत कई उपस्थित थे.