13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजारों में सन्नाटा, घर में कैद हुए लोग

परेशानी. जिले में 36 घंटे से लगातार हो रही है बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त पत्थलगड्डा, सिमरिया व हंटरगंज के कई गांवों का संपर्क कट गया है अस्पताल परिसर जलमग्न , मरीजों को हो रही है परेशानी चतरा : जिले में 36 घंटे से हो रही लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश […]

परेशानी. जिले में 36 घंटे से लगातार हो रही है बारिश, जनजीवन अस्त-व्यस्त
पत्थलगड्डा, सिमरिया व हंटरगंज के कई गांवों का संपर्क कट गया है
अस्पताल परिसर जलमग्न , मरीजों को हो रही है परेशानी
चतरा : जिले में 36 घंटे से हो रही लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है. घरों में पानी घुसने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. सबसे अधिक परेशानी रिक्शा, ठेला चालक व दैनिक मजदूरों को हो रही है. सुबह से ही सभी घरों में कैद हैं. बाजारों में सन्नाटा पसरा है. बारिश से फसलों को नुकसान हो रहा है.
इससे किसान काफी चिंतित हैं. मिर्च, टमाटर, फूलगोभी, करैला, भिंडी, बोदी, मकई जैसे नकद फसल किसानों को सस्ते दरों पर बेचने पर मजबूर हैं. धान का खेत पानी में डूब गया है. नदियों में बाढ़ आने से कई गांवों का संपर्क टूट गया है. पत्थलगड्डा व सिमरिया प्रखंड के कई गांवों का संपर्क कट गया है. यह स्थिति हंटरगंज प्रखंड में भी देखा जा रहा है. बारिश से शहर व ग्रामीण क्षेत्र के कई सड़कों में गड्ढे बन गये हैं. इससे वाहनों का चलना दूभर हो गया है. सड़क पर हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
शहर के गुदरी बाजार, पुराना पेट्रोल पंप, जामा मसजिद व पोस्ट ऑफिस के पास सड़क गड्ढों में तब्दील हो गयी है. छोटी वाहनों को हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. अस्पताल परिसर जलमग्न होने से मरीजों को इलाज कराने में काफी परेशानी हो रही है. पानी निकासी का रास्ता नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में यहां पानी भरा रहता है. इससे बीमारी की आशंका बनी रहती है.
जोरी. प्रखंड में देर रात से हो रही बारिश में कच्चे मकान का गिरना निर्बाध रूप से जारी है. सोमवार को करमा पंचायत के होसिल निवासी बिलटा भुइयां व तरवागडा पंचायत के तेतरिया निवासी दिलीप सिंह का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया. संबंधित पंचायत के मुखिया ने आपदा राहत कोष से उचित मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से की है.
प्रतापपुर. बभने पंचायत के गुरिया गांव निवासी भिखारी दास का घर बारिश में ध्वस्त हो गया.इसमें उसके 60 वर्षीय पत्नी लखपतिया देवी घायल हो गयी. महिला के पति काफी दिन से बीमार है. घर गिरने से परिवार के समक्ष रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. भुक्तभोगी ने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की गुहार लगायी है.
टंडवा. रविवार की रात से हो रही बारिश से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश से दिनभर लोग घरों में दुबके रहें. कार्यालयों में भी वीरानी छायी रही. वहीं साप्ताहिक हाॅट पर भी बारिश का असर दिखा. बारिश से किसानों के सैकड़ों एकड़ में लगी फसल पानी में डूब गयी है. ‌हीं प्रखंड में कई घर ध्वस्त हो गये है. सराढू के पुनीत राणा, घमण राणा, ज्ञानी राणा समेत कई लोगों के घर ध्वस्त हो गया है.
हंटरगंज. नीलाजन नदी में पानी बढ़ने से लोग भयभीत हैं. पुल-पुलिया का संपर्क पथ से कटता जा रहा है. इससे एक बार फिर प्रखंड मुख्यालय से संपर्क कटने की आशंका जतायी जा रही है. केदली, बहेरी, कोबना, उरैली, शाही, तिलहेत समेत कई गांव में पानी घुस रहा है.
इससे लोग काफी भयभीत है. हंटरगंज-प्रतापपुर पथ में पांडेयपुरा के पास सड़क के ऊपर से पानी बहने से कई जगह पर सड़क टूट गयी है. खेतों में धनरोपनी का कार्य भी प्रभावित हो रहा है. वहीं कई घरों में बरसात का पानी भी घुस गया है. इससे प्रखंड में लगभग 200 मिट्टी का बना घर धराशायी हो गयी है.
भोजपुर, कांशीकेवाल, जबड़ा, डटमी, मीरपुर, केदली, उरैली, पांडेयपुरा समेत कई गांवों में घर गिरने की खबर है. डुमरी के सुमन पाठक, घंघरी के उपेंद्र यादव, केदार चौधरी, नावाडीह पनारी के केदारी चौधरी और मरछू दास, उचला के अकबर अंसारी, नावाडीह के मुंशी आलम, डुमरीकला के सुधीर यादव का मकान गिर गया है. नीलाजन नदी के तेज धार से अप्रोच पथ दोबारा कट रहा है. इससे नदी के दूसरे छोर की स्थिति गांव का संपर्क टूटने की आशंका बनी हुई है. बारिश नहीं थमी, तो स्थिति भयावह हो जायेगी. प्रखंड प्रशासन इसपर नजर रखे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें