वन्य प्राणी आश्रयणी के अधिकारी नहीं दे रहे हैं एनओसी
चतरा : वन्य प्राणी आश्रयणी के अधिकारियों द्वारा एनओसी नहीं दिये जाने के कारण विकास के कई कार्य नहीं हो पा रहे हैं. बिजली व सड़क का कार्य कई वर्ष से ठप है. हालांकि दोनों विभाग के अधिकारी वन विभाग से एनओसी लेने का जोरदार प्रयास में लगे हैं.
सड़क नहीं बनने से लोगों को प्रखंड मुख्यालय आने-जाने में काफी दिक्कत होती है. बिजली अब तक नहीं मिल पायी है. जबकि राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत कई गांवों में पोल लगाया गया व तार खींचा गया. प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से कल्याणपुर मोड से हेडुम तक 2.60 किमी पथ का कार्य ढाई करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा था.
ढाई वर्ष पहले वन विभाग द्वारा सड़क निर्माण पर रोक लगा दी गयी. सड़क का निर्माण एचएससीएल द्वारा किया जा रहा था. सड़क का निर्माण ग्रेड थ्री तक किया गया.
कालीकरण नहीं होने से बोल्डर उखड़ रहा है. नावाडीह-सिलदाग पथ का निर्माण कार्य भी रोक लगायी गयी. उक्त पथ पर तीन किमी तक बोल्डर बिछा कर छोड़ दिया गया. ग्रामीणों को आने-जाने में काफी दिक्कत हो रही है.