10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी से जीना मुहाल, पारा 43 डिग्री पहुंचा

चतरा : जिले के लोग भीषण गरमी व लू की चपेट में हैं. गर्म हवा ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. सुबह आठ बजे से ही लू चलने लगती है. लू के कारण चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहता है. शाम छह बजे के बाद ही घरों से निकलते हैं. जिले का तापमान 43 […]

चतरा : जिले के लोग भीषण गरमी व लू की चपेट में हैं. गर्म हवा ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. सुबह आठ बजे से ही लू चलने लगती है. लू के कारण चौक-चौराहों पर सन्नाटा पसरा रहता है. शाम छह बजे के बाद ही घरों से निकलते हैं. जिले का तापमान 43 डिग्री तक जा पहुंचा है.

इस पर अनियमित पेयजल व बिजली आपूर्ति ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. सबसे अधिक परेशानी रिक्शा, ठेला चालक व दैनिक मजदूरों को हो रही है. ग्रामीण क्षेत्रों में धूप से बचने के लिए लोग पेड-पौधों का सहारा ले रहे हैं.

बच्चे हो रहे बीमार

गर्म हवा व लू के थपेड़ों से बच्चे बीमार हो रहे हैं. अस्पतालों में बच्चों के इलाज के लिए भीड़ लग रही है. अब तक करीब दो सौ बच्चों का इलाज अस्पतालों में किया गया.

क्या कहते हैं चिकित्सक

डॉ पंकज कुमार ने कहा कि बड़ों के साथ-साथ छोटे बच्चों को धूप से बचना चाहिए़ गर्मी से बचने के लिए ग्लूकोज व नींबू पानी का सेवन अत्यधिक करें. साथ ही तौलिया, छाता का उपयोग करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें