Advertisement
इटखोरी में बाबा भोलेनाथ खेले ला होली…
इटखोरी : इटखोरी महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. बिहार की भोजपुरी गायिका नीतू कुमारी नूतन ने एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत किये. उन्होंने गीत की शुरुआत धार्मिक स्तुति तथा देवी सर्वभूतेषू से किया. उसके बाद पचरा, चैती तथा फागुन के गीत गाये. नीतू कुमारी नूतन ने […]
इटखोरी : इटखोरी महोत्सव के दूसरे दिन शनिवार को भी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुआ. बिहार की भोजपुरी गायिका नीतू कुमारी नूतन ने एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत किये. उन्होंने गीत की शुरुआत धार्मिक स्तुति तथा देवी सर्वभूतेषू से किया.
उसके बाद पचरा, चैती तथा फागुन के गीत गाये.
नीतू कुमारी नूतन ने कोन फुलवा फूले… उड़ले नहीं जिया. चौड़ी गली… तथा छठ मइया की गीत छठी मइया सिंदूर शोभेला… आदि कई गीत गाये. अंत में होली का मशहूर गीत बाबा भोलेनाथ इटखोरी में खेले ला होली… गीत गाया. वहीं चतरा के प्रतिबिंब संस्था के कलाकारों ने भी अपना जलवा बिखेरा. कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से महिषासुर मर्दनी का नाट्य प्रस्तुत किया. प्रसिद्ध लोक नाट्यकलाकार विपुल नायक के कलाकारों ने भी एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. अोड़िशा से प्रिंस ग्रुप के कलाकारों ने भी काफी बेहतर नृत्य प्रस्तुत किया.
बदल रहा है चतरा : सांसद सुनील सिंह ने कहा कि चतरा अब बदलाव की राह पर है. कल का चतरा अौर आज के चतरा में काफी फर्क दिखने लगा है. अब चतरा जिला आगे बढ़ेगा.
मैं चतरा को देश के नक्शे पर अलग पहचान दिला कर रहूंगा. मंच पर उदघोषिका की भूमिका रांची की मिनाक्षी शर्मा कर रही हैं. लोग उनकी काफी प्रशंसा कर रहे हैं.
मौके पर उपस्थित लोग: वित्त राज्यमंत्री जयंत सिन्हा, जनार्दन पासवान, जिप अध्यक्ष ममता देवी, योगेंद्र बैठा, डीसी अमित कुमार, एसपी अंजनी झा सहित कई लोग थे.
उमड़ी भीड़: सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने बिहार व झारखंड के कई क्षेत्रों से लोगों की भीड़ उमड़ी थी.
डेली मार्केट में सन्नाटा : पूरा क्षेत्र महोत्सव के रंग में डूब गया है. इटखोरी की डेली सब्जी मार्केट में भी वीरानी छा गयी है. जिससे सब्जियों के दाम भी बढ़ गये है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement