हंटरगंज : चार दिन से लापता छात्र विशाल कुमार उर्फ मोंटी (16) का शव पुलिस ने गुरुवार को भोजपुर पहाड़ी से बरामद किया. मोंटी 30 नवंबर से लापता था. रामनारायण उच्च विद्यालय में कक्षा 10 का छात्र था.
आरोप है कि मोंटी की उसके दोस्तों ने ही हत्या की और शव को पहाड़ी में छिपा दिया था.पुलिस गिरफ्त में आये मोंटी के दो दोस्त उपेंद्र यादव व दीपक यादव की निशानदेही पर शव को बरामद किया गया. घटना में शामिल एक अन्य दोस्त गोलू फरार है. छात्र के पिता दीपक सिंह ने बताया कि मोंटी को उक्त दोस्तों ने कपड़ा खरीदने के नाम पर हंटरगंज बाजार बुलाया था.
देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर इस संबंध में थाना में सनहा दर्ज कर पुत्र के अपहरण की आशंका जतायी थी. दीपक सिंह ने पुलिस को बताया कि 30 नवंबर को ही उसके मोबाइल पर सात लाख रुपये फिरौती की मांग की गयी थी.