टंडवा : कामता गांव में शनिवार को मुहर्रम मेला सह लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि कृषि मंत्री योगेंद्र साव ने कहा कि आज हमें इमाम हुसैन की शहादत के उद्देश्यों पर सोचने व उससे सीख लेने की जरूरत है.
उन्होंने बुराई के खिलाफ लड़ाई लड़ी और अपनी जान दे दी. उन्होंने कहा कि मैं जनता का मंत्री हूं. बिना किसी भेदभाव के लोगों की सेवा करता रहूंगा.
राजद नेता रंजन यादव ने कहा कि आज भी हमें इमाम हुसैन से सीख लेने की जरूरत है. मौके पर मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय महासचिव इदरिश अंसारी, प्रमुख सुनीता देवी, जिप सदस्य बनवारी साव, मुखिया पियासा देवी, विधायक प्रतिनिधि तिलेश्वर साव, रवींद्र गुप्ता, बिनोद बिहारी पासवान, मिथिलेश गुप्ता, कामेश्वर पांडेय, मनोज राणा, पुलिस निरीक्षण सिरिल मरांडी, थाना प्रभारी विश्रम उरांव उपस्थित थ़े आयोजन सैदाए हसनैन मुहर्रम कमेटी के तत्वावधान में किया गया.
लाठी खेल में रजा-ए-हुसैन अव्वल : लाठी खेल प्रतियोगिता में शहीद ए हुसैन, याद ए हुसैन, रजा-ए-हुसैन व सोभदा-ए-करबला के खिलाड़ियों ने अपने कप्तान क्रमश: मो मिनहाज, रोशन अंसारी, मो निहाल व मो मयूद के नेतृत्व में एक से बढ़ कर एक खेल दिखाये.
इस दौरान रजा-ए-हुसैन को प्रथम, शहीद-ए-हुसैन को द्वितीय, सोभदा-ए-करबला को तृतीय व याद-ए-हुसैन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. इस मौके पर मुखिया पियासा देवी ने सर्वश्रेष्ठ ताजिया के लिए अजीज अंसारी को प्रथम, अमानत हुसैन को द्वितीय, कारू मियां को तृतीय व कलीम के ताजिया को सांत्वना पुरस्कार दिया.
मुहर्रम का जुलूस निकला : सिमरिया. प्रखंड के एदला व जबड़ा के कुटी रंगनियां में शनिवार को मुहर्रम मनाया गया. इस मौके पर इन गांवों से जुलूस निकाला गया. जुलूस में शामिल लोगों ने लाठी, डंडे का परिचालन किया. साथ ही शनिवार की शाम करबला मैदान में जाकर सिरनी चढ़ा कर नमाज अदा की.