चतरा़ : चतरा जिला केमिस्ट एंड ड्रग्स एसोसिएशन ने केंद्र सरकार द्वारा ऑनलाइन दवा व्यवसायी को नियमित करने के लिए कानून में किये गये परिवर्तन का विरोध किया़ विरोध में बुधवार को चतरा की सभी दवा दुकानें बद रही़ं एसोसिएशन के सचिव अनिमेष दत्ता ने केंद्र सरकार से इस पर पुन: विचार करने की मांग की़ उन्होंने बताया कि ऑनलाइन दवा की बिक्री के लिए किसी भी प्रारूप में ई-फार्मेसी द्वारा की जाने वाली गतिविधियां न सिर्फ अवैध है
बल्कि ड्रग्स एवं केमिस्ट एक्ट 1940 का उल्लंघन है़ दवा बिक्रेताओं ने सरकार से ऑनलाइन फार्मेसी बिक्री को बंद करने, फार्मासिस्ट की समस्याओं को दूर करने व लाइसेंस रेनुअल में हो रही परेशानी का समाधान करने की मांग की़ मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय कुमार मिश्रा, प्यारे लाल आदि थे़