चतरा़ : गांधी जयंती के मौके पर शुक्रवार को मंडलकारा में जेल अदालत लगायी गयी़ इस दौरान विभिन्न मामलों में जेल में बंद 14 बंदियों को रिहा किया गया़
अध्यक्षता प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश जय प्रकाश नारायण पांडेय की व संचालन डालसा के सचिव मो तौफिक अहमद ने किया़ मौके पर जिला व सत्र न्यायाधीश प्रथम सुशील कुमार, द्वितीय श्री प्रकाश दुबे, तृतीय बाल कृष्ण तिवारी, सीजेएम अरविंद कुमार, विजय कुमार श्रीवास्तव, जेल अधिक्षक चंद्रशेखर चौधरी, जेलर मानिक चंद, अधिवक्ता मुखदेव गोप आदि थे़ ये कैदी हुए रिहा : मोहन यादव, गणेश यादव, लालू यादव, राजकुमार दांगी, धीरेंद्र सिंह, रामोतार यादव, ननकु यादव, कलावती देवी, मसोमात बसंती देवी, मुन्ना कुमार, इंद्रदेव सिंह, उमेश साव, रघुवीर कुमार व संजय कुमार.