10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिविर में 43 आवेदन आये

कुंदा. उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय में रविवार को खाद्य सुरक्षा योजना में लाभुकों का नाम सूची में जोड़ने को लेकर शिविर लगाया गया़ शिविर में पांच पंचायत से कुल 43 आवेदन प्राप्त हुए.बीडीओ जयपाल सोय ने बताया कि वैसे लाभुक जिनका नाम खाद्य सुरक्षा योजना की सूची में छूट गया होऔर […]

कुंदा. उपायुक्त अमित कुमार के निर्देश पर प्रखंड कार्यालय में रविवार को खाद्य सुरक्षा योजना में लाभुकों का नाम सूची में जोड़ने को लेकर शिविर लगाया गया़ शिविर में पांच पंचायत से कुल 43 आवेदन प्राप्त हुए.बीडीओ जयपाल सोय ने बताया कि वैसे लाभुक जिनका नाम खाद्य सुरक्षा योजना की सूची में छूट गया होऔर वह सरकारी अर्हता रखता हो, वैसे लाभुक 15 जुलाई तक आवेदन पंचायत अथवा प्रखंड कार्यालय में जमा कर सकते है़ं आवेदन प्रखंड कार्यालय को उपलब्ध करा दिया गया है़ शिविर लगा कर वांक्षित लोगों का नाम जोड़ा गया सिमरिया. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में शिविर लगाया गया़ शिविर में वांक्षित लोगों का आवेदन लेकर उनका नाम जोड़ा गया़ शिविर मंे भूमिहीन, परिपक्वता, विकलांग के अलावा 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल हुए़ वहीं सभी बूथ केंद्रों पर मतदाता विखंडीकरण का कार्य भी किया गया़ इस दौरान मतदाता सूची को आधार से जोड़ा गया़ साथ ही मतदाता सूची से वैसे लोगों का नाम हटाया जा रहा था, जिनका पूर्व से नाम जोड़ा गया था़ बीडीओ लीना प्रिया ने बताया कि 85 प्रतिशत आधार संग्रहण करने का लक्ष्य है़ उन्होंने सोमवार को इसकी रिपोर्ट जमा करने का निर्देश दिया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें