डीएसइ ने सर्वशिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक कीबैठक में अनुपस्थित रहने पर की गयी कार्रवाई4 सीएच 2 में़- बैठक करते डीएसइ व अन्य. चतरा. झारखंड शिक्षा परियोजना के सभा कक्ष में गुरुवार को डीएसइ अखिलेश कुमार चौधरी ने सर्वशिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक की़ बैठक में अनुपस्थित रहने पर एक बीइइओ, तीन बीपीओ व एक जेइ के वेतन स्थागित करने का निर्देश दिया़ जिसमें सिमरिया के बीइइओ हकीम प्रमाणिक, इटखोरी के बीपीओ संजय कुमार, लावालौंग के संदीप कुमार, सिमरिया के पंकज कुमार व चतरा के जेइ श्याम नारायण शामिल है़ इस दौरान वर्ष 2011-12 व 12-13 में भवन निर्माण के लिए दी गयी राशि की समीक्षा की.डीएसइ ने जिन भवनों का निर्माण शुरू नहीं हुआ है, वह राशि सूद समेत सर्वशिक्षा अभियान को वापस करने का निर्देश दिया है़ उन्होंने कहा कि भवन निर्माण शुरू किये बगैर राशि की निकासी करने पर विद्यालय के अध्यक्ष व सचिव पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी़ कहा कि वर्ष 2015-16 में 9,700 बच्चों का विशेष प्रशिक्षण चलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है़ उन्होंने बीइइओ को 30 जून तक विद्यालयवार बच्चों की सूची योजनावार जमा करने का निर्देश दिया़ जेइ को लक्ष्य के अनुसार राशि का समायोजन करने का निर्देश दिया है़ डीएसइ ने बताया कि वर्ष 2015-16 के लिए सभी कक्षाओं के लिए पुस्तक उपलब्ध करायी जा रही है़ प्रखंड स्तर पर कोषांग का गठन कर पुस्तक आपूर्ति का रिपोर्ट दो दिनों के अंदर देने को कहा है़ मौके पर एडीपीओ अशोक कुमार रजक भी उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
सिमरिया बीइइओ, तीन बीपीओ व एक जेइ का वेतन रुका
डीएसइ ने सर्वशिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक कीबैठक में अनुपस्थित रहने पर की गयी कार्रवाई4 सीएच 2 में़- बैठक करते डीएसइ व अन्य. चतरा. झारखंड शिक्षा परियोजना के सभा कक्ष में गुरुवार को डीएसइ अखिलेश कुमार चौधरी ने सर्वशिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक की़ बैठक में अनुपस्थित रहने पर एक बीइइओ, तीन बीपीओ व एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement