22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवादित जमीन पर मिली कूप निर्माण की स्वीकृति

जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद, धारा 144 लागू गिद्धौर. बारीसाखी गांव में मनरेगा कूप का निर्माण विवादित जमीन पर किया जा रहा है़ वह जमीन नेमन मोची का बताया जाता है़ जिस जमीन पर कूप की खुदाई की गयी है. उस पर दो लोग अपना दावा जता रहे है़ एक पक्ष के नेमन […]

जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद, धारा 144 लागू

गिद्धौर. बारीसाखी गांव में मनरेगा कूप का निर्माण विवादित जमीन पर किया जा रहा है़ वह जमीन नेमन मोची का बताया जाता है़ जिस जमीन पर कूप की खुदाई की गयी है. उस पर दो लोग अपना दावा जता रहे है़ एक पक्ष के नेमन मोची तो दूसरे पक्ष से रामटहल यादव, शिबू यादव के अलावा एक दर्जन लोग अपना दावा प्रस्तुत कर रहे है़ं दोनों पक्ष इस जमीन के साथ-साथ सरकारी रसीद भी दिखा रहे हैं

पिछले कई दिनों से इस योजना पर विवाद चलता आ रहा है़ योजना स्थल की सही जांच-पड़ताल नहीं होने के कारण दोनों पक्ष आपस में बुरी तरह से उलझ गये है़ थाना प्रभारी शिव गोप ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उक्त स्थल धारा 144 लागू कर दिया गया है़ 16 वर्षों से चला आ रहा विवाद: बारीसाखी के खाता नंबर 150 व प्लांट नंबर 98 पर नेमन मोची व टहल यादव के बीच पिछले 16 वर्षों से इस जमीन को लेकर विवाद चलता आ रहा है़ जमीन से संबंधित यह मामला चतरा मुंसीफ कोर्ट में है़ इसके बावजूद यहां वर्ष 2013-14 में कूप निर्माण की स्वीकृति दी गयी़ जमीन की सत्यापन सही तरीके से नहीं किये जाने के कारण दोनों पक्षों के बीच विवाद और बढ़ गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें