20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माओवादियों का झारखंड-बिहार बंद दूसरे दिन भी रहा असरदार

नहीं चले वाहन, गश्त लगाती रही पुलिस 26 सीएच 1- सड़क के किनारे खड़ी ट्रकें.2 में़ चतरा बस स्टैंड में खड़ी बसें. चतरा. भाकपा माओवादियों का झारखंड-बिहार बंद दूसरे दिन असरदार रहा़ एक भी यात्री बस व मालवाहक वाहन नहीं चलें़ सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा़ किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो, इसको लेकर […]

नहीं चले वाहन, गश्त लगाती रही पुलिस 26 सीएच 1- सड़क के किनारे खड़ी ट्रकें.2 में़ चतरा बस स्टैंड में खड़ी बसें. चतरा. भाकपा माओवादियों का झारखंड-बिहार बंद दूसरे दिन असरदार रहा़ एक भी यात्री बस व मालवाहक वाहन नहीं चलें़ सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा़ किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो, इसको लेकर जिले के सभी नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस सुबह से ही गश्त लगाती रही़ बंद से आम्रपाली व मगध में कोयला का उत्पादन व ढुलाई पूरी तरह ठप रहा़ दोनों कोल परियोजना में दो दिनों में करीब दो करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ़ इस तरह जिले में दो दिन बंद से करीब चार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ़ बैंक से लेकर सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों में सन्नाटा पसरा रहा़ हंटरगंज, कान्हाचट्टी, प्रतापपुर, सिमरिया, लावालौंग, कुंदा में सीआरपीएफ के जवान दिन में गश्त लगाते रहे़ं हंटरगंज. बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में मंगलवार को माओवादियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलाया गया़ इसका नेतृत्व सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट केके बेहरा ने किया़ प्रखंड के कोरिया, डोलिया, करमा, खरौना, चकला, गेंजना, दर्जी बीघा, चंदरी आदि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाया गया़ नेशनल हाइवे आमस में सोमवार को माओवादियों द्वारा वाहन फूंकने के बाद उक्त क्षेत्र में आने की सूचना पर छापामारी की गयी़ हंटरगंज में भी बंद का व्यापक असर दिखा़ सिमरिया. माओवादी बंदी को लेकर पुलिस दिन भर चौकस रही़ सिमरिया-हजारीबाग, चतरा, बगरा, टंडवा पथ में सीआरपीएफ के जवान गश्त लगाते दिखे़ बंदी के कारण एक भी वाहन नहीं चला़ जिसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी हुई़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें