चतरा : प्रतापपुर प्रखंड के जोगियार निवासी मेहर भुइयां ने अपने पुत्र का अपहरण करने का आरोप गांव के ही तीन लोगों पर लगाया है़ उन्होंने एसपी को आवेदन देकर गांव के ही अरविंद साव, उसकी पत्नी ललिता देवी व सुरेश साव पर आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है़ उन्होंने कहा कि उसके पुत्र 12 वर्षीय टुनटुन भुइयां को अरविंद साव बहला-फुसला कर व प्रलोभन देकर कोलकाता काम दिलाने के नाम पर चार माह पूर्व ले गया था, तब से वह वापस नहीं आया.
इसकी सूचना थाना को देनी चाही, तो सुरेश ने पुत्र को वापस लाने की बात कह कर रोक दिया़ पुन: 26 अप्रैल को थाना प्रभारी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी़ मेहर भुइयां ने थाना प्रभारी पर मामले में उदासीनता बरतने का आरोप लगाया है़